किसी भी काम करने से पहले लोग शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) देखते हैं जिससे कि वह कार्य सकारात्मक परिणाम दे ज्योतिष का कहना है कि अच्छा मुहूर्त (muhurat) काम की सफलता की संभावना को बढ़ाता हैा
वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक विशेष मुहूर्त है जिसे अभिजीत महूर्त (Abhijit Muhurat) कहा जाता है। यह मुहूर्त किसी भी काम के लिए शुभ है । अभिजीत मुहूर्त किसी एक विशेष काम के लिए ही शुभ नहीं है यह लगभग सभी कार्यो के लिए शुभ होता है। ज्योतिषी कहते हैं कि एक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत महूर्त कहलाता है।
अभिजीत महूर्त अपनी सभी शुभकामनाओं के साथ एक बचाव दल के रूप में कार्य करता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अभिजीत महूर्त (Abhijit Muhurat) ऐसा मुहूर्त या समय है जिसमे किये हुए सभी कार्य निश्चित रूप से सफल होते है। अभिजीत महूर्त प्रतिदिन आठवे पहर में आता है। यानि हर रोज का आठवां पहर सर्वसिद्धिदायक इसे ही अभिजीत मुहूर्त कहते है। इसमें उत्तरपादा नक्षत्र के १५ अंतिम दंड व् श्रावण नक्षत्र के ४ दंड होते है। दंड का अर्थ एक घडी या २४ मिनट है। कई बार ये महूर्त दिन के उस समय पड़ता है जब इच्छित कार्य नहीं करना चाहिए। यह अभिजीत मुहूर्त वर्ष के कुछ तिथि में दिन भर रहता है। कुछ तिथियां स्वयं में अभिजीत महूर्त मणि गयी है जिनमे किया गया कार्य अवस्य ही सफल होता है जैसे आखातीज, विजयदशमी,दीपावली से पहले के प्रदोष तिथि। आप को यह जरूर जानना चाइए बिना कर्म के कोई भी कार्य सफल नहीं होता अतः ऐसे में अभिजीत मुहूर्त से कोई फर्क नहीं होता है। यदि कार्य करने का कोई महूर्त नहीं निकल रहा हो तो अभिजीत मुहूर्त में कार्य करना चाहिए।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं