कुंडली में दरिद्र योग हिंदी में दरिद्र योग कैलकुलेटर (Daridra Yoga Calculator) :- वैदिक ज्योतिष के अनुसार

कुंडली में बना दरिद्र योग व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव डालता है। दरिद्र योग से व्यापार में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। दरिद्र योग के प्रबल प्रभाव में आने वाले जातक अनैतिक तथा अवैध कार्यों के माध्यम से धन कमाते हैं। दरिद्र योग व्यक्ति की निर्धनता को दर्शाता है। दरिद्र योग की उपाय से इस योग को काम किया जा सकता है। जिसे व्यक्ति कुछ समय बाद दरिद्र योग के प्रभाव से छुटकारा पा लेता है। आईये जानिए दरिद्र योग कैसे बनता है। यदि व्यक्ति की कुंडली में ११ भाव का स्वामी ग्रह उस व्यक्ति की कुंडली के आठवे या बारवे भाव में स्थित हो तो दरिद्र योग का निर्माण होता है। ऐसा नहीं है की केवल दरिद्र योग बनने मात्र से ही व्यक्ति निर्धन हो जाता है ये ग्रहो की स्थिति पर भी निर्भर करता है और ये कैंसिल भी हो सकता है। हम यहाँ केवल दरिद्र योग का संदेह प्रदान कर सकते है। दरिद्र योग होने पर ज्योतिष सलाह जरूर ले। दरिद्र योग उपाय करे।







दरिद्र योग कुंडली में पूर्ण है या नहीं ये कुंडली में ११ भाव के स्वामी ग्रह की शुभ और अशुभ होने पर निर्भर करता है। उदाहरण की लिए यदि ११ भाव का स्वामी शुभ है तो दरिद्र योग का प्रभाव अति सूक्ष्म होगा। दरिद्र योग के उपाय: १- यदि परिवार में शांति का वातावरण होता है वह पर दरिद्रता का वास नहीं होता है। २-परिवार में लोगो को मिल-जुलकर रहने से भी दरिद्रता नस्ट होती है। ३- दरिद्र योग से पीड़ित व्यक्ति को कभी बुरी वाणी नहीं बोलनी चाहिए इससे यह योग प्रबल हो जाता है। ४-बाथरूम में खाली पांव नहीं जाना चाहिए। स्नान करते समय भी नंगे पांव नहीं रहना चाहिए। ५-घर से दरिद्रता को दूर करने के लिए शुक्रवार को दही और मखाना का दान करना चाहिए। ६-जिस घर में महिलाओं का सम्मान और इज्जत की जाती है वहां दरिद्रता कम होती है। जिस घर में संध्या काल दीपक जलता है वहां दरिद्रता नहीं ठहरती है। ७- शिव और लक्ष्मी की स्तुति नियमित करे ८-108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप प्रतिदिन करें। ९-सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाएं। १०- सिद्ध कुंजिकास्तोत्रम का प्रतिदिन पाठ करें। ११-रोजाना शिव तथा पार्वती की पूजा-उपासना करें। १२-घर में दक्षिणावर्ती शंख स्थापित करें। इसके सम्मुख प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ करें। ।

हमारे उपयोगकर्ता क्या कहते हैं

हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं

Testimonial

मेरे भविष्य का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण शस्त्रागार है, मैं हमेशा यह जांचता हूँ जाने से पहले

महेश, iit roorkee delhi