जन्म कुंडली (janam kundali in hindi) के लिए व्यक्ति की जन्म तिथि , जन्म स्थान और जन्म समय पता होना आवश्यक है। व्यक्ति की जन्म कुंडली में 12 भाव होते है। जन्म कुंडली का पहला भाव व्यक्ति का लग्न होता है लग्न जिस राशि में होता है उसे व्यक्ति की लग्न राशि कहते है। जन्म कुंडली के प्रत्येक भाव में अगल-अलग ग्रह होते है इन ग्रहो आपस में सम्बन्धो के आधार पर जीवन की भविष्यवाणी की जा सकती है। जन्म कुंडली का प्रत्येक भाव व्यक्ति के जीवन के विभिन पहलुओं को दर्शाता है। जन्म कुंडली के गणना के आधार पर व्यक्ति का स्वभाव, धन, स्वास्थ्य और भविष्य में घटित होने वाली घटनाओ का अनुमान लगया जा सकता है। कुंडली की मदद से राशियों और नक्षत्रों में सूर्य, चंद्रमा और दूसरे अन्य ग्रहों की स्थिति भी जान सकते हैं। जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति सबसे महत्वपूर्ण होती है ग्रहों के अध्ययन के बिना कुंडली नहीं बन सकती है। कुंडली में भाव, ग्रह, दशा और गोचर का विशेष ध्यान रखा जाता है। यह एक ऑनलाइन कुंडली सॉफ्टवेयर (kundali software) है।
जन्म कुंडली व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहो की स्थिति का चित्रण है जन्म कुंडली को सही बनवाने के लिए आपको व्यक्ति के जन्म समय व् स्थान की सटीक जानकारी होने आवश्यक है । जन्म कुंडली व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह सटीकता के साथ आपके लक्षणों और भविष्य की भविष्यवाणी करती है। जन्म कुंडली से आप अपने रिश्ते, व्यापर, धन, विशेषता और घर आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। जन्म कुंडली के आधार पर ही वर वधु की शादी की जाती है व्यक्ति की जन्म कुंडली से उसका लकी समय, लकी रत्न, लकी नंबर आदि का पता चलता है यह आपके अच्छे और बुरे समय का पता लगा सकती है जन्म कुंडली से अपनी कमजोरी और ताकत का अंदाज़ा लगाकर आप किसी भी कार्य को सकुशल कर सकते है। जन्म कुंडली आपके जीवन में होने वाली बीमारियों के बारे में भी आगाह करती है जन्म कुंडली देखकर अनेक प्रकार के उपायों से बुरे समय के असर को कम किया जा सकता है बशर्ते जन्म कुंडली एक अच्छे ज्योतिष को ही दिखाए।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं
© Copyright 2023, All Rights Reserved, Myastro.online