गज केसरी योग कैलकुलेटर (gaja kesari yoga calculator) :- वैदिक ज्योतिष के अनुसार

गज केसरी योग को ज्योतिष में शुभ योग माना जाता है इस योग में जन्मा व्यक्ति जीवन में अत्यन्त धनवान और सफल होता है व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठता होती है ऐसा व्यक्ति व्यापार में उच्च शिखर पर पहुँचता है और ख्याति, धन, संपति में अग्रसर रहता है। आइये जाने कुंडली में कैसे बनता है गज केसरी योग यदि किसी कुंडली में बृहस्पति चंद्रमा से केंद्र में हों अर्थात चंद्रमा से बृहस्पति कुछ भावो में स्थित हों तो ऐसी कुंडली में गज केसरी योग बनता है। आप गज केसरी योग कैलकुलेटर से यह योग आसानी से कैलकुलेट कर सकते है। योग कई कारकों पर निर्भर करता है। डिग्री के संदर्भ में दो ग्रह कितने करीब हैं, वे कितने मजबूत हैं, वे भाव से कितनी मजबूती से संबंधित हैं। ग्रहो की शुभ और अशुभ दशा भी योग के प्रभाव को नगण्य कर देती है डिग्री एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि दो ग्रह 0-5 डिग्री पर हैं, तो परिणाम सबसे स्पष्ट हैं। वे जितने दूर होंगे, परिणाम उतना ही कमजोर होगा।







हमारे उपयोगकर्ता क्या कहते हैं

हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं

Testimonial

मेरे भविष्य का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण शस्त्रागार है, मैं हमेशा यह जांचता हूँ जाने से पहले

महेश, iit roorkee delhi