गुरु चांडाल योग है या नहीं? चेक करे गुरु चांडाल योग (check guru chandal yoga)

गुरु चांडाल योग को अशुभ योग में गिना जाता है। यदि व्यक्ति की कुंडली में गुरु और राहु और केतु एक भाव में हो यह योग बन जाता है। गुरु से दृष्टिगत सम्बन्ध होने पर भी यह योग बनता है। चांडाल योग के कारन व्यक्ति अत्यधिक भौतिकवादी होता है व् अनैतिक और अवैध कार्यो से भी धन कमाता है। केतु और गुरु की युक्ति से व्यक्ति चरितहीन हो सकता है व् हिंसा के मार्ग पर अग्रसर होता है। बृहस्पति ग्रह को गुरु और राहु या केतु को यहाँ चांडाल माना गया है। यह योग हर व्यक्ति को अशुभ फल ही नहीं देता कुछ व्यक्ति इसके प्रभाव से अच्छे चरित्र तथा उत्तम मानवीय गुणों से परिपूर्ण भी होते है। यह कुंडली में इन ग्रहो की इस्थिति में निर्भर करता है यदि गुरु किसी भाव में बलवान होगा व् राहु कमजोर हो तो ऐसी स्थिति यह योग व्यक्ति के जीवन पर नाम मात्र का ही प्रभाव डालता है जो की कुछ उपायों से दूर किया जा सकता है। शुभ गुरु और अशुभ राहु होने पर व्यक्ति के जीवन पर विपरीत प्रभाव होता है व् जीवन में गुरु की विशेषताए काम हो जाएगी। सबसे बुरी अवस्था में जब कुंडली में अशुभ राहु तथा अशुभ गुरु के संयोग से गुरु चांडाल योग का निर्माण हो रहा हो क्योंकि इस प्रकार के गुरु चांडाल योग के प्रभाव में आने वाले जातक को अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हानि उठानी पड़ सकती है।







हमारे उपयोगकर्ता क्या कहते हैं

हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं

Testimonial

मेरे भविष्य का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण शस्त्रागार है, मैं हमेशा यह जांचता हूँ जाने से पहले

महेश, iit roorkee delhi