नक्षत्र कैलकुलेटर (Nakshatra calculator): जन्म तिथि से अपनी राशि व् जन्म नक्षत्र (janma Nakshatra) जानिए ।

27 नक्षत्र होते है। व्यक्ति के जन्म समय और जन्म स्थान पर चंद्रमा जिस नक्षत्र पर स्थित था। उसे उस व्यक्ति का जन्म नक्षत्र कहा जाता है। जन्म नक्षत्र व्यक्तियों के जीवन पर अपना प्रभाव डालता है। नक्षत्र का एक स्वामी गृह होता है। जन्म तिथि पर चंद्रमा जिस राशि में स्थित है वह व्यक्ति की जन्म राशि होती है। नक्षत्र और राशि के अनुसार, मनुष्य का स्वभाव, गुण-धर्म, जीवन शैली जन्म नक्षत्र से जुडी हुई होती है। ये सच है कि जिस नक्षत्र में इंसान जन्म लेता है वह नक्षत्र उसके स्वभाव और आगामी जीवन पर अपना असर जरूर छोड़ता है। वैसे नक्षत्र तो 88 हैं किंतु चन्द्रपथ पर 27 ही माने गए हैं। जिस तरह सूर्य मेष से लेकर मीन तक भ्रमण करता है, उसी तरह चन्द्रमा अश्‍विनी से लेकर रेवती तक के नक्षत्र में विचरण करता है
नक्षत्र कैलकुलेटर में अपनी सही जन्म तिथि व् जन्म स्थान भरकर अपना जन्म नक्षत्र व् जन्म राशि जाने।








27 नक्षत्र के नाम इस प्रकार है। अश्विनी नक्षत्र भरणी नक्षत्र कृत्तिका नक्षत्र रोहिणी नक्षत्र मॄगशिरा नक्षत्र आद्रा नक्षत्र पुनर्वसु नक्षत्र पुष्य नक्षत्र अश्लेशा नक्षत्र मघा नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र हस्त नक्षत्र चित्रा नक्षत्र स्वाति नक्षत्र विशाखा नक्षत्र अनुराधा नक्षत्र ज्येष्ठा नक्षत्र मूल नक्षत्र पूर्वाषाढा नक्षत्र उत्तराषाढा नक्षत्र श्रवण नक्षत्र धनिष्ठा नक्षत्र शतभिषा नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और रेवती नक्षत्र।

नक्षत्रों के गृह स्वामी : केतु:- आश्विन मघा मूल।
शुक्र:- भरणी पूर्वा फाल्गुनी पूर्वाषाढ़ा।
रवि:- कार्तिक उत्तरा फाल्गुनी उत्तराषाढ़ा।
चन्द्र:- रोहिणी हस्त श्रवण।
मंगल:- मृगशिरा चित्रा धनिष्ठा।
राहु:- आर्द्रा स्वाति शतभिषा।
बृहस्पति:- पुनर्वसु विशाखा पूर्वा भाद्रपद।
शनि:- पुष्य अनुराधा उत्तरा भाद्रपद।
बुध:- आश्लेषा ज्येष्ठा रेवती।



हमारे उपयोगकर्ता क्या कहते हैं

हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं

Testimonial

मेरे भविष्य का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण शस्त्रागार है, मैं हमेशा यह जांचता हूँ जाने से पहले

महेश, iit roorkee delhi