लक्ष्मी योग कुंडली का एक शक्तिशाली योग माना जाता है। यह योग व्यक्ति के जीवन में धन वैभव व् सुख प्रदान करता है साथ ही व्यक्ति का समाज में मान सम्मान व् प्रशंसा होती है। व्यक्ति नैतिकता के मार्ग पर चलेगा व् दुसरो की भलाई भी करता है। आइये जानें लक्ष्मी योग कैसे बनता है यदि व्यक्ति की कुंडली में लग्न का स्वामी प्रभावशाली हो व् नौवें भाव का स्वामी एक विशेष स्थिति में हो तो इस योग का निर्माण होता है। आप हमारे लक्ष्मी योग कैलकुलेटर में जन्मतिथि से जान सकते है। व्यक्ति का कर्म प्रभाव अच्छा होने से यह और अधिक अच्छे फल प्रदान करता है उदहारण के लिए यदि जातक की कुंडली में लक्ष्मी योग प्रभावशाली है और वह अपने कर्म में अत्यधिक मेहनत से करता है तो व्यक्ति को परिणाम और अच्छे प्राप्त होते है वही यदि जातक अपने कर्म नहीं करता तो लक्ष्मी योग होने पर भी व् इसके पूरा प्रभाव को प्राप्त नहीं करता है। यहाँ पर हम केवल आपको योग की उपस्थिति की जानकारी प्रदान करते है इसका प्रभाव केवल आपको ज्योतिष सलाह से प्राप्त होगा।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं