जानिए मूलांक या जन्मांक (janmank)क्या है ?

अंक ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व है। मूलांक जन्म तिथि का योग है व्यक्ति के मूलांक से उसके भविष्य, स्व्भाव, ज्ञान व् उसमे विद्यमान गुणों का बोध होता है। किसी व्यक्ति का मूलांक या जन्मांक उसके जीवन के उदेश्य का दर्शाता है। मूलांक के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव एवं उसकी विशेषताओं का पता लग सकता है. मूलांक से हम जान सकते हैं की व्यक्ति में कौन से गुण व् कमिया है। इस प्रकार सरलता से मूलांक द्वारा किसी भी व्यक्ति के बारे में महवपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। व्यक्ति के मूलांक को बदला नहीं जा सकता है यह जीवन भर एक ही होता है विशेष मूलांक का असर व्यक्ति के जीवन व् स्व्भाव पर देखा जा सकता है। जैसे दो व्यक्ति का एक ही मूलांक के होने पर भी वे अलग होते है इसका कारण बाहरी तत्वों का प्रभाव है लेकिन दोनों व्यक्तियों के गुणों व् स्व्भाव में समानता होगी। अंक ज्योतिष के माध्यम से व्यक्ति के बारे में काफी जानकारी मिलती है व् यह काफी सरल है परन्तु वैदिक ज्योतिष के माध्यम से व्यक्ति के बारे में व् उसके समय के बारे में सटीक जानकरी प्राप्त कर सकते है वैदिक ज्योतिष एक व्यापक विषय है जिसमे कठिन अभ्यास की आवश्य्कता होती है। ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मतिथि व् जन्म समय के साथ जन्म स्थान का पता होना आवश्यक है जबकि मूलांक व्यक्ति की जन्म दिवस की जोड़ से पता लगा सकते है । हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है। आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं।।






मूलांक कैसे निकाले ?

मूलांक निकालना अंक ज्योतिष में काफी सरल है। व्यक्ति की जन्म दिनाँक को आपस में जोड़कर उस व्यक्ति का मूलांक प्राप्त होता है। उदहारण के लिए :- यदि किसी व्यक्ति का जन्म दिनाँक २४ है तो (२ + ४ = ६) उसका मूलांक ६ होगा। मूलांक मनुष्य के स्वभाव, व्यवहार एवं गुण,दोष आदि के बारे जानकारी देता है. जीवन में क्या उपयोगी है और किससे बचना चाहिए यह मूलांक से जाना जाता है.यदि आपको अपना मूलांक जानने में कोई समस्या है तो आप ऊपर अपनी जन्म दिनाँक भरकर अपना मूलांक और उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हमारे उपयोगकर्ता क्या कहते हैं

हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं

Testimonial

मेरे भविष्य का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण शस्त्रागार है, मैं हमेशा यह जांचता हूँ जाने से पहले

महेश, iit roorkee delhi