कुंडली मिलान में नाड़ी दोष सर्वप्रथम देखा जाता है। गुण मिलान में नाड़ी दोष को सबसे बड़ा दोष माना गया है कुल आठ गुणों को मिलान करके ही शादी की जाती है कुंडलियों में नाड़ी दोष होने पर शादी करना सही नहीं माना जाता है आप यहाँ पर नाड़ी दोष कैलकुलेटर की सहायता से अपनी कुंडली की नाड़ी दोष आसानी से चेक कर सकते है। नाड़ी दोष कैलकुलेटर को हिंदी में बनाया गया है चलिए जानते है नाड़ी दोष गुण मिलान में कैसे चेक करते है। वैदिक ज्योतिष में २७ नक्षत्र होते है चन्द्रमा एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में विचरण करते है। व्यक्ति के जन्म के समय चन्द्रमा जिस नक्षत्र में विराजमान होते है उसे व्यक्ति का जन्म नक्षत्र माना जाता है अतः वर वधु के नक्षत्र की गड़ना के आधार पर नाड़ी दोष का आंकलन किया जाता है।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं
© Copyright 2023, All Rights Reserved, Myastro.online