अंक ज्योतिष में भविष्यावाणी अंको के आधार पर करते है। अंक शास्त्र द्वारा व्यक्ति के आचरण, मानसिक विचार व् अन्य जीवन के पहलू की गणना कर सकते है। आज हम अंक ज्योतिष का अध्ययन करेंगे जो की काफी रोचक अनुभव है। आप यदि अंक ज्योतिष द्वारा विश्लेषण चाहते है आप यहाँ प्राप्त कर सकते है। अंक ज्योतिष को पूर्ण ज्योतिष विज्ञान नहीं कह सकते बल्कि ज्योतिष विज्ञान की एक शाखा कहना उचित होगा। इसमें आपको व्यक्ति का नाम व् जन्मतिथि की आवश्यक्ता होती है। वैदिक ज्योतिष में बहुत कठिन गणित की जरुरत होती है जबकि अंक शास्त्र काफी सरल है परन्तु इस विज्ञान को अपने अनुभव व् तत्पर अध्यन से सीखने पर किसी व्यक्ति का सटीक विश्लेषण भी कर सकते है। अंक ज्योतिष में तीन महत्वपूर्ण अंक है पहला नामांक जोकि व्यक्ति के नाम का अंक है दूसरा मूलांक जिसे जन्म तारीख जो जोड़कर प्राप्त करते है और तीसरा है भाग्यांक जो की व्यक्ति के भाग्य की जानकारी प्रदान करता है। अंक शास्त्र से हम व्यक्ति के अच्छे व् बुरे पहलु को जान सकते है व् अपनी कमियों को समझकर उन को दूर कर सकते है ये एक ऐसा विज्ञान है जिसमे असीमित जानकारिया छिपी है जिनके केवल धैर्य, अनुभव आत्मचिंतन से समझा जा सकता है। अंक ज्योतिष क्या है इस सवाल का उत्तर आपको मिल चूका है।
अंक ज्योतिष में केवल १ से ९ अंक का उपयोग किया जाता है इन नौ अंको से सभी गणना होती है । आजकल कुछ ज्योतिषी वैदिक और अंक शास्त्र का अध्ययन कर अपनी भविष्यावाणी सम्मिश्रित प्रदान करते है। इसमें अंको व् ग्रहो का सम्बन्ध है। आइये मूलांक जाने इसे जन्म तारीख को जोड़कर प्राप्त करते है व्यक्ति का व्यव्हार उसकी कार्यक्षमता इच्छाएं व् व्यक्ति अपने आपको कैसे देखता है इस अंक द्वारा विश्लेषण किया जाता है व्यक्ति के किस प्रकार का भोजन पसंद करता है व् कैसे दोस्तों में रहता मूलांक पर काफी निर्भर करता है इसे व्यक्ति के नाम में परिवर्तन कर या अच्छी शिक्षा शादी द्वारा कुछ बदल सकते है लगभग ३५ साल उम्र तक यह प्रभावशाली होता है इसके पश्चात भाग्यांक एक महत्वपूर्ण अंक है। भाग्यांक को जन्मतिथि को जोड़कर प्राप्त करते है इसे बदला नहीं जा सकता क्योकि जन्मतिथि नहीं बदल सकती है यदि चाहते है तो ज्योतिषी उपायों की जरुरत होती है आप क्या करते है या लोग आपको कैसे देखते है ये आपके भाग्यांक पर निर्भर करते है। भाग्यांक काफी महत्वपूर्ण है क्योकि यह किस्मत का अंक है। इसी प्रकार नामांक है इसका व्यक्ति के जीवन पर काफी प्रभाव रहता है इसको व्यक्ति के नाम में परिवर्तन कर अच्छा कर सकते है।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं