आप हमारे लव कैलकुलेटर (Love calculator test) से अपने व् अपने पार्टनर के बीच के संबंध की अनुकूलता की जांच कर सकते है। अपने प्रेम संबंध के निरिक्षण का अच्छा विकल्प है यहाँ केवल प्रेम संबंधों में सुसंगतता की बात नहीं हो रही है आपका पार्टनर आपका कोई दोस्त, सहपाठी या आपके कार्यकेत्र से जुड़ा हो सकता है आप सभी प्रकार के मिलने वाले लोगो से रिश्तो का क्या भविष्य हो सकता है चेक कर सकते है इससे हमारे अच्छे और बुरे दोनों पक्षों की बेहतर समझ कर पाते है। किसी व्यक्ति से हमारे रिश्ते का कितना सुखद परिणाम होगा व् कितना दोनों में मैत्रीपूर्ण व्यवहार होगा यह लव कैलकुलेटर अंक शास्त्र में मूलांक व् भाग्यांक में दो अंको के बीच रिश्तो की अनुकूलता पर आधारित है। जब संख्याएँ संगत होती हैं, तो दोनों के जीवन में सामंजस्य स्थापित होता है व् रिश्ता सुखद होता है। यदि आपकी शादी होने वाली है या हो चुकी है तो अपने जीवनसाथी के साथ अपनी रिलेशनशिप कम्पेटिबिलिटी का विश्लेषण आसानी से करे। यह लव कैलकुलेटर हिंदी में (love calculator in hindi) दिया गया है जो इसे और ज्यादा सुगमता प्रदान करता है।
जन्म तारीख से लव कैलकुलेटर दोनों पक्षों का मूलांक प्राप्त करता है जोकि अंक शास्त्र में वर्णित है। आपके और आपके पार्टनर के मूलांकों की रिश्तो के आधार पर तुलनात्मक अध्ययन कर एक विशिष्ट प्रकार की कंप्यूटर अल्गोरिथम के द्वारा आपको जानकारी प्रदान की जाती है। पहले अपनी डेट ऑफ़ बर्थ भरे तत्पश्चात अपने पार्टनर की डेट ऑफ़ बर्थ बारे तथा क्लिक करे आपको रिलेशनशिप कम्पेटिबिलिटी की पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी आपका पार्टनर आपका प्रेमी/प्रेमिका से लेकर आपका बिज़नेस पार्टनर कोई भी हो सकता है जिससे आप अपने रिश्ते से क्या उम्मीद कर सकते हैं। इसके द्वारा शादी के बाद आप दोनों का रिश्ता कैसे रहेगा, इसका पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।
यह लव कैलकुलेटर अंक शास्त्र की सीमित जानकारी के आधार पर बनाया गया है। यह लव कैलकुलेटर सटीक है यह कहना सही नहीं होगा। सभी को अपने विवेक से काम लेना चाहिए हम केवल इससे कुछ अंदाजा मात्र लगा सकते है जोकि की गलत/सही हो सकते है अपने पार्टनर के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले ज्योतिषाचार्यों से व्यक्तिगत तौर पर परामर्श लेना बेहतर रहेगा।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं