सूर्य राशि कैलकुलेटर, सूर्य राशि से जानें अपना व्यक्तित्व व स्वभाव

सूर्य राशि कैलकुलेटर से आप अपनी सूर्य राशि और किसी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व का आसानी चल जाता है। सूर्य राशि कैलकुलेटर व्यक्ति की सही सूर्य राशि दर्शाता है। सूर्य राशी वह राशि है जिसमें सूर्य आपके जन्म के समय सूर्य स्थित था। सूर्य ग्रह लगभग एक माह किसी एक राशि में विरजमान रहते है अतः इस माह में जन्मे जातको की सूर्य राशि सामान होगी। जन्म तिथि से आपकी सूर्य राशि की सही गणना होती है इस सूर्य राशि कैलकुलेटर के उपयोग से आप अपनी सटीक सूर्य राशि जान सकते है। पश्चिमी ज्योतिष में सूर्य राशि का महत्वपूर्ण स्थान है। दैनिक राशिफल और भविष्य में होने वाली घटनाओ का पूर्वानुमान पश्चिमी ज्योतिष में सूर्य राशि को ध्यान में रखकर किया जाता है। सूर्य राशि पश्चिमी ज्योतिष की नींव हैं। सूर्य राशियाँ किसी व्यक्ति के राशि चक्र व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करती हैं। वैदिक ज्योतिष में चंद्र राशि को प्राथिमिकता दी गयी है। व्यक्ति के जन्म के समय चँद्रमा जिस राशि में विद्यमान होगा वह व्यक्ति की चंद्र राशि होती है यदि सभी पहलुओं में ग़ौर करे तो वैदिक ज्योतिष से भविष्यवाचन अधिक सटीकता से कर सकते है जबकि पश्चिम के ज्योतिषियों मानते है चंद्र राशि की अपेक्षा सूर्य राशि से अधिक सटीकता से फलादेश बताया जा सकता है।सूर्य आत्मविश्वास देता है सूर्य को सुख समृद्धि और भाग्य का कारक ग्रह माना जाता है।




हमारे उपयोगकर्ता क्या कहते हैं

हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं

Testimonial

मेरे भविष्य का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण शस्त्रागार है, मैं हमेशा यह जांचता हूँ जाने से पहले

महेश, iit roorkee delhi